राजस्थान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से प्रभावित होकर पिता ने बेटे का नाम रखा 'कांग्रेस', कहा- बड़ा होकर पार्टी से भी जुड़ेगा

 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से एक अधिकारी इतना प्रभावित हो गया कि उसने अपने बेटे का नाम कांग्रेस रख दिया. दरअसल उदयपुर के सीएम ऑफिस में मीडिया अधिकारी के पद पर काम करने वाले विनोद जैन ने अपने बेटे का नाम कांग्रेस जैन रखा है. इस बात की चर्चा पूरे शहर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में हो रही है.


 


विनोद जैन ने बताया कि "उनके परिवार के कुछ लोग चाहते थे कि उनके बेटे का नाम कांग्रेस रखा जाए. इसलिए मेरे बेटे का नाम हमने कांग्रेस जैन रखा है. यहां तक के उसके जन्म प्रमाण पत्र में भी यही नाम है. जिसके बाद आधिकारिक तौर पर उसका नाम कांग्रेस हो गया है."


 


विनोद ने ये भी बताया कि "उनका पूरा परिवार कांग्रेस पार्टी का समर्थक रहा है और मैं चाहता हूं मेरे आने वाली पीढ़ी भी कांग्रेस की समर्थक रहे. इसलिए भी मैंने मेरे बेटे का नाम कांग्रेस रखा है. उन्होंने कहा, मैं खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से प्रभावित हूं और उनका समर्थक हूं. मैं चाहता हूं मेरा बेटा बड़ा होकर कांग्रेस पार्टी से जुड़े.