महामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस की बीमारी से पार पाने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन लागू है. केंद्र और राज्य सरकारें बहुत अधिक जरूरी न होने पर घर से न निकलने की लोगों से अपील कर रही हैं. कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रही पुलिस के कंधे पर ही लॉकडाउन का अनुपालन कराने का भार भी है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
लॉकडाउन का अनुपालन कराने पहुंची पुलिस टीम से बदसलूकी और हमले की खबरें भी आईं, ऊपर से कोरोना संक्रमण का खतरा भी अधिक है. ऐसे में अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब बड़ा फैसला किया है. योगी सरकार ने पुलिसकर्मियों के लिए 50 लाख रुपये का बीमा कराने के आदेश दिए हैं.