यूपी में अभी तक कुल 326 कोरोना संक्रमण के मामले आएUP के मेरठ मंडल में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा केसदेश में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. भारत में भी इस संक्रमण का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के साढे़ सात सौ से ज्यादा मामले सामने आए हैं. देशभर में कोरोना वायरस का आंकड़ा बुधवार को 5 हजार से ज्यादा हो गया है जबकि दोपहर तक 149 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. इस बीच उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले काफी बढ़े हैं और सूबे में हर दूसरा केस तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोगों का है.


उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस के कुल सवा तीन सौ से ज्यादा मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हो भी चुकी है. इसमें से आधे से ज्यादा केस तबलीगी जमात से जुड़े हो लोगों के हैं. हालांकि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की शाम ट्वीट कहा था कि यूपी में उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 314 केस हैं. इनमें से 168 मामले तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं. प्रदेश में कोरोना को रोकने के लिए हर स्तर पर भारत सरकार की मदद से प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं.