कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश में योगी सरकार एहतियात बरत रही है. राज्य के गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि अब तक तबलीगी जमात के 1551 लोगों को चिन्हित किया गया है, जिसमें 1257 क्वारनटीन हैं. साथ ही 259 विदेशियों के पासपोर्ट भी जब्त किए गए हैं.
गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए 11728 कैदियों को पेरोल या जमानत पर छोड़ा गया है. प्रदेश में 10 टेस्टिंग लैब में जांच की प्रक्रिया चल रही है.
वहीं, सीएम ने आदेश दिया है कि राज्य के सभी डिविजनल हेडक्वॉर्टर्स में कोरोना की जांच के लिए और अधिक टेस्टिंग लैब स्थापित किए जाए ताकि आगे की भी तैयारी चलती रही.